हिमाचल प्रदेश में भारी वर्षांत व बादल फटने की घटनाओं से भारी नुकसान और नदियां ऊफान पर,ताजा घटना रोहडू के चिड़गांव में बादल फटने से आन्ध्रा, पब्बर नदियां उफान पर ,जनता को सतर्क रहने की आवश्यकता।
हिमाचल प्रदेश में वर्षाकाल में नदियों के किनारे बसे लोगों के दिलों में धक-धक रहती है,अभी किन्नौर की घटना के खून के निशान मिटे नहीं थे कि लाहौल स्पिति में भीषण जल प्रवाह से कुछ जानें गयी हैं और काफी नुकसान हुआ है।
आज रात को शिमला जिला के रोहडू चिड़गांव में बादल फटने की घटना ने लोगों की चिःता बड़ा दी है,समाचार है कि रोहडू के आंध्रा नदी व बब्बर नदी में भीषण बाढ़ आ गयी है और नदियों ने विकराल रूप धारण कर लिया है कहीं पर नदियों ने अपना रास्ता बदल दिया है।
स्थानीय प्रशासन सतर्क होकर स्थिति पर नजर लगाये हुए है और आवश्यक इन्तजाम करने के लिए अपनी परी ताकत लगा रहा है।
मुख्य मंत्री श्री जयराम ठाकुर स्थिति पर पूरी नजर लगाये हुए हैं तथा सरकार के पूरे अमले को स्थिति से नपटने के लिए तथा प्रभावित लोगों की पूरी सहायता करने के लिए हर संभव प्रयास करने के आदेश दे चुके हैं।विस्तारित रिपोर्ट की प्रतीक्षा है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button