हिमाचल प्रदेश सरकार का लौकडाउन का नया आदेश सराहनीय।
हिमाचल प्रदेश में लौकडाउन के नये आदेशों की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है।यदि आदेशों की पालना शतप्रतिशत हो गई तो निश्चित ही कोरोना की कमर भी टूटेगी और चेन भी टूटेगी।हिमाचल प्रदेश में गत एक माह में कोरोना केसों में अप्रत्याशित बृद्धि हुई है।कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी भारी बृद्धि हुई है।
सरकार के लौकडाउन के पिछले आदेशों की सभी जगह निंदा हुई थी और लौकडाउन के बावजूद लोगों ने अपनी चहलकदमी जारी रखी थी।
अब सारे हिमाचल में लौकडाउन में केवल 3 घण्टे की छूट रहेगी वह भी केवल आवश्यक सामान की खरीद के लिए रहेगी बाकी सभी संस्थान बंद रहेंगे।
अब उम्मीद करनी चाहिए कि कोरोना की चेन टूटेगी।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button