Breaking News ___लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही हिमाचल की राजनीति में भी हलचल मच गई है,चुनाव आयोग ने लोक सभा की चार सीटों के साथ ही 6 विधान सभा सीटों के उप चुनाव की भी घोषणा कर दी है उपचुनाव 1 जून को होंगे, कांग्रेस के 6 विधायकों ने राज्य सभा चुनाव में पार्टी की लाइन तोड़कर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में वोट डाले थे,विधान सभा अध्यक्ष ने उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया था और उनकी सदस्यता समाप्त कर दी थी, 6 सीटों का मामला हालांकि न्यायालय में उलझा हुआ था लेकिन चुनाव आयोग द्वारा उपचुनाव की घोषणा और चुनाव कार्यक्रम घोषित करने के बाद अब राजनीतिक क्षेत्रों में हलचल मच गई है और लगता है कि चुनाव आयोग ने सभी 6 सीटों को खाली घोषित कर दिया है अब 18 मार्च को बागी विधायकों के मामले की सुनवाई का भी शायद कोई औचित्य नहीं रह गया है ,उम्मीद करनी चाहिए कि जून महिने में हिमाचल की राजनीति नई करवट लेगी.ये सभी 6 विधायक भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे या इनकी कोई और नीति होगी यह आने वाला समय बतायेगा.
लोक सभा चुनाव के साथ ही विधान सभा की 6 सीटों का उप चुनाव भी 1 जून को घोषित होने के साथ ही हिमाचल की राजनीति में नयी हलचल मच गई है.
6 विधायक भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़कर विधान सभा पहुंचना चाहते हैं या इनकी कोई और रणनीति है यह आने वाला समय ही बतायेगा.निश्चित ही हिमाचल की राजनीति एक दिलचस्प मोड पर पहुंच गई है उसकी परणीति क्या होगी यह पहले टिकटों पर और जून में परिणाम आने पर पता चल सकेगा.
गणेश दत्त.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button