हिमाचल के व्यापारी चाह्ते हैं कि 3 घन्टे के लिए पूरा व्यापार खुले,जिससे सबकी रोजी रोटी चलती रहे।
हिमाचल में कोरोना कर्फ्यू लागू करते समय प्रदेश भर में राशन,सब्जी, दूध, फल,दवाइयों तथा आवश्यक जनोपयोगी बस्तुओं की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है,लेकिन कुछ अन्य सामान कपड़ फर्नीचर कॉस्मेटिक,ज्वैलर्स की दुकानें अभी तक बंद हैं।
कोरोना कर्फ्यू लगाते समय सरकार ने इस बात का ध्यान रखा कि बाजारों में कम से कम भीड़ हो तथा लोग सामाजिक दूरी का ध्यान रखें।
सरकार ने विकास व चल रहे निर्माण कार्यो को भी जारी रखने का निर्णय लिया है,जिसके तहत मंगल, व शुक्रवार को हार्डवेयर सीमैंट आदि की दुकानों को खोलने का आदेश दे दिया है।
व्यापार में कुछ बंदिशो के द्रष्टिगत एक व्यापार मंडल ने सरकार को धमकी दे डाली है कि यदि सरकार ने पूरा व्यापार खोलने की अनुमति नहीं दी तो वे जोर-जबरदस्ती दुकानें खोल देंगे,हालांकि इस धमकी को अधिकतर लोगों ने पसंद नहीं किया है।उनका कहना है कि हमें संकट काल में कोई ऐसा निर्णय नहीं लेना चाहिए जिससे बदनामी हो।जहां पर कोई कमी हो मुख्य मंत्री जयराम ठाकुर जी से बातचीत कर समस्या का हल निकालना चाहिए। कुल मिलाकर व्यापारी अपनी रोजी रोटी के लिए समस्त व्यापार को एकरूप में देखने की बात कर रहे हैं।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button