शिमला के लोअर बाजार में ,नयी दुकानों का इन्तजार कब तक,कम्पनी के ठेकेदार के कोरोना पॉजिटिव आने से नये टेन्डर किए जा रहे हें।
शिमला में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लम्बे खिंचे जाने से स्थानीय व्यापरियों को कठिनाई का सामाना करना पड़ रहा है।योजना के अनुसार लोअर बाजार में 39 दुकानें तथा राम बाजार में 35 दुकानें बनाई जानी हैं।
वहीं सब्जी मण्डी में भी दुकानों की ऊंचाई को लेकर पेंच फंसा हुआ है,पहले दुकानों की ऊंचाई कुछ और बताई गई थी लेकिन अब दुकानों की ऊंचाई को कम किया जाना है।दुकानदारों में एक प्रकार की कठिनाई यह है कि एक ओर कोरोना संकट में आजीविका को चलाना और दूसरी ओर स्मार्ट सिटि प्रोजेक्ट में हो रही देरी परेशानी का सबब बन गई है।
शहरी विकास एवं आवास मंत्री श्री सुरेश भारद्वाज स्थानीय विधायक होने के साथ विभाग के मंत्री भी हैं समय-समय पर कार्य की समीक्षा करते रहते हैं और अधिकारियों डांट फटकार भी लगाते रहते हैं लेकिन कार्य में देरी होने के कारण वह भी चिंतित रहते हैं।उम्मीद करनी चाहिए कि अब नये टेन्डर लगाये जाने के बाद कार्य में तेजी आयेगी।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button