हिमाचल प्रदेश का सारा व्यापार व संस्थान 31 मई से खुलेंगे।मुख्य मंत्री ने आदेश जारी किए।
हिमाचल प्रदेश सरकार ने 31 मई से सभी व्यापार व व्यापारिक संस्थान खोलने के आदेश दिए हैं।व्यापारिक संस्थान खोलने का समय भी निर्धारित किया गया है।अब सभी दुकानें व्यापारिक संस्थान सुबह 9 बजे से दुपहर 2 बजे तक खुलेंगे।
इसके साथ ही सरकारी कार्यालय भी 30% उपस्थिति के साथ खुलेंगे।पिछ्ले कई दिनों से व्यापारिक संगठन व्यापार खोलने के लिए मुख्य मंत्री से मिलकर दबाव डाल रहे थे।जनता की मांग पर सरकार ने यह निर्णय लिया है।
दुकानें खोलने के के निर्णय से व्यापारियों में खुसी का माहौल है,तथा कई दिनों की सुस्ती के बाद व्यापारी 31 मई को अपने अपने कारोबार पर जायेंगे।
यद्यपि दुकानें व व्यापार बंद करने की किसी भी सरकार को खुशी नहीं होती लेकिन कोरोना महामारी से बचने व जनहित को ध्यान में रखते हुए बंद का निर्णय लिया गया था।
अभी व्यापार खोलने का निर्णय तो हो गया है लेकिन सावधानी अभी भी आवश्यक है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button