बंगाल की राजनैतिक हिंसा रोंगटे खड़े करने वाली है,बंगाल के अध्यक्ष श्री दिलीप घोष ने हिमाचल भाजपा के नेताओं से वर्चुअल माध्यम से साझा की वस्तुस्थिति ।
आज वर्चुअल माध्यम से पश्चिमी बंगाल व हिमाचल के भाजपा नेतृत्व ने पश्चिमि बंगाल में हो रही हिंसा अजाजक घटनाओं के बारे में पश्चिमी बंगाल भाजपा के अध्यक्ष श्री दिलीप घोष,हिमाचल के मुख्य म॔त्री श्री जयराम ठाकुर,प्रदेश अध्यक्ष श्री सुरेश कश्यप, के बीच बंगाल की ताजा स्थिति पर एक गोष्टी का आयोजन किया गया जिसमे केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री श्री अनुराग ठाकुर सहित भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख नेताओं ने भाग लिया।पश्चिमी बंगाल के अध्यक्ष श्री दिलीप घोष ने कहा कि पश्चिमि बंगाल इस समय कठिन दौर से गुजर रहा है,वांहा सरकार प्रायोजित हिंसा हो रही है,न पुलिस कोई कार्रवाई करती न प्रशासन कोई नोटिस लेता,यहाँ तक कि मीडिया के प्रतिनिधि भी रिपोर्ट करने को डरते हैं उन्होंन कहा कि लगभग 200 से अधिक भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई है।बहुत से कारय्कर्ताओं को घरों से निकाल दिया गयाहै कई कार्यकर्ताओं की दुकानें लूट ली गयी हैं।
मुख्य मंत्री श्री जयराम ठाकुर ने गोष्ठी में भाग लेते हुए कहा कि ऐसी घटनायें लोकतंत्र के लिए खतरनाक हैं और जिस प्रकार से भाजपा का बंगाल का यूनिट अपनी जान जोखिम में डाल कर पार्टी का कार्य कर रहा है यह हिमाचल के लिए कल्पना से परे की बात है,ऐसी बातें सुनकर सारे देश के रोंकटे खड़े हो रहे हैं उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार व पार्टी का संगठन बंगाल के साथ खड़ा है।कार्यक्रम का संचालन पार्टी प्रवक्ता श्री रणधीर शर्मा ने किया।गोष्टी में पार्टी के संगठन महामंत्री श्री पवन राणा विशेष रूप से उपस्थित हुए जो लगभग 8 महिने तक बंगाल चुनाव के लिए संगठन को गति देने में रहे।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button