केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी का हिमाचल आगमन प्रदेश सरकार के लिए खुशी की शौगात मुख्य मंत्री जयराम ठाकुर जी के साथ उनके अच्छे संबंधों का प्रदेश को लाभ। कई योजनाओं के लिए आर्थिक मदद मलेगी।
केन्द्रीय सड़क परिवहन व जहाजरानी मंत्री श्री नितिन गडकरी का दो दिवसीय हिमाचल का दौरा हिमाचल प्रदेश सरकार के लिए शौगात भरा रहेगा ऐसी संभावना है।सीमा के साथ लगते सड़क मार्ग निर्माण के लिए केन्द्रीय मंत्री से मुख्य मंत्री श्री जयराम ठाकुर पहले ही मांग उठा चुके हैं संभवतया केन्द्रीय मंत्री श्री गड़करी दिल खोलकर कर मुख्य मंत्री की सहायता करेंगे ।मुख्य मंत्री और केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गड़करी के आपसी संबंध बहुत अच्छे हैं।राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के लिए नितिन गड़करी ने हिमाचल की दिल खोलकर मदद की है अब सीमा के लगते श्रेत्र चाहे वह चीन के साथ लगते हों या जम्मू-कश्मीर के पाकिस्तान के साथ लगते श्रेत्र हों धनाअभाव के कारण काफी समय से लटके हुए हैं ,नितिन गडकरी के इस दौरे से उन कार्यों को पंख लगने की उम्मीद है।
आज भंन्तर हवाई अडूडे के पास हिमाचल पुलिस के अधिकारी व एस पी कल्लू के बीच आपसी हाथापाई व पैर चलाने का वीडियो भी सामने आया है जो अनुशासन स्थापित करने वाली फोर्स चे लिए अच्छी बात नहीं है।मुख्य मंत्री को इसका संज्ञान लेकर मामले को निपटाना चाहिए।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button