भारतीय जनता पार्टी के धर्मशाला मंथन में,विष भी अमृत भी।पार्टी के संगठन महामंत्री संगठन का यह दौरा काफी सफल रहा।
हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की धर्मशाला में आयोजित 2 दिवशीय बैठक पार्टी के कर्णाधारों के लिए अमृत व विष दोनों लेकर समाप्त हो रही है।
संगठन के बहुत ही चाणक्य कहे जाने वाले पार्टी के संगठन महासचिव श्री बी एल सन्तोष सभी नेताओं के दायित्व व उनके द्वारा निभाये जा रहे कार्यो पर गहन विचार विमर्श हुआ। पहली बार कुछ पदाधिकारियों को बैठक मेः शामिल न करके मोर्चों प्रकोष्ठों को महत्व दिया गया है।ऐक्टैनडेट कोर ग्रुप के नाम से आयोजित इस बैठक का लब्बो लवाब कुछ परम्परागत दिखने वाले चेहरे बैठक से बाहर थे,सीधा सन्देश था कि जो ठीक से परफोराम नहीं करेगा वह बाहर होगा।
बैठक में दोनों पूर्व मुख्य मन्त्रियों श्रीमान प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल, श्री शान्ता कुमार जी को बुलाकर उनके अनुभव का लाभ पार्टी को मिले यह प्रयास किया गया।
बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तर श्रेत्र के प्रभारी संदान सिंह, पार्टी प्रभारी अविनाश राय खन्ना,सह प्रभारी संजय टण्डन सहित प्रदेश के सभी मंत्रीमंडल के सदस्य और विधान सभा अध्यक्ष सहित कुछ गिने चुने नेता उपस्थित थे।
आगामी समय में पार्टी की गतिविधियों को तेजी से बढाने का निर्णय लिया गया है।
एक बात पार्टी प्रवक्ता द्वारा दोहराई गयी है कि चुनाव मुख्य मंत्री श्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व मे लडा जायेगा।कहने का अर्थ यह कि शिमला सचिवालय का रास्ता सिराज से होकर जायेगा।
गणेश दत्त।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button