हिमाचल की जलविद्युत कम्पनी सतलुज जलविद्युत निगम ने कोविड संकट की बाधाओं के बावजूद रिकॉर्ड लाभ अर्जित किया,2168,67 करोड़ का लाभ कमाया,33वींआम बैठक AGM में कम्पनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री नन्दलाल शर्मा ने स्टेक होल्डर के सम्मुख कम्पनी की पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत की और आगामी योजनाओं की जानकारी दी,उन्होंने बताया कि कम्पनी 2040 तक 25 हजार मैगावाट विजली के उत्पादन का लक्ष्य रखा है,साथ ही 2023 तक 5 हजार मेगावाट का लक्ष्य तथा 2030 तक 12 हजार मेगावाट का उत्पादन करेगी —नन्दलाल शर्मा
हिमाचल प्रदेश में स्थित सतलुज जलविद्युत निगम SJVNL ने विद्युत उत्पादन तथा लाभ अर्जित करने में एक रिकार्ड बनाया है।देश व विश्व में कोविड संकट काल में सभी कंपनियां भारी घाटे से गुजर रही हैं लेकिन सतलुज जलविद्युत निगम एक कुशल व ईमानदार प्रशासक कम्पनी के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक नन्दलाल शर्मा के नेतृत्व में उनकी पूरी टीम ने सभी बाधाओं को पार करते हुए इस वर्ष 2168,67 करोड़ का लाभ अर्जित किया है जो 2019,20 के 1633,04 के मुकाबले इस वर्ष का अच्छा लाभ है।
एक प्रकार से यह कम्पनी हिमाचल प्रदेश व केंद्र सरकार को अच्छा लाभांश देकर आर्थिकी को संबल प्रदान करती है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button