हिमाचल विधान सभा सत्र में कानून व्यवस्था चाक-चौबंद होगी,पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक, सत्र से पहले सत्र के सुचारु रूप से चलाने के लिए सर्वदलीय बैठक होगी, विपक्ष सहयोग करेगा ऐसी उम्मीद है–विपिन सिंह परमार।
हिमाचल प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष श्री विपिन सिंह परमार ने विधान सभा सत्र से पूर्व आज पुलिस के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर सदन के दौरान कानून व्वस्था को चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए हैं आज बैठक में पुलिस महानिदेशक सहित सी आई डी के अधिकारी व प्रसाशनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे।
श्री विपिन सिंह परमार ने सत्र से पूर्व सर्वदलीय बैठक बुलाई है जिसमें संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश भारद्ज विपक्ष के नेता श्री मुकेश अग्निहोत्री,मुख्य सचेतक श्री विक्रम सिंह जरियाल सह मुख्य सचेतक श्रीमती कमलेश कुमारी तथा वामपंथी विधायक राकेश सिंघा को बैठक मेः बूलाया गया है,विधान सभा अध्यक्ष श्री परमार ने कहा कि हम सभी पार्टियों से विधान सभा सत्र को सौहार्द पूर्ण माहौल मे संचालित करने का आग्रह करेंगे।
बताया जा रहा है कि विधान सभा सत्र में 854 पश्न पूछे गये हैं।इसके अलाव प्रदेश के अन्य मुद्दे जिसमें बाढ़ग्रस्त क्षेत्र, कोविड कानून व्वस्था से सम्बंधित जनहित के मुद्दे चर्चा के लाये आये हैं।
विधान सभा अध्यक्ष श्री विपिन सिंह परमार ने बताया कि हमारा प्रयास रहेगा कि सौंदर्य पूर्ण माहौल में सदन की करवाई चले तथा हर विषय पर सार्थक चर्चा हो और सदन का समय अनावश्यक बर्बाद न हो।
श्री परमार कल प्रैस वार्ता को भी संबोधित करेंगे।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button