हिमाचल में पर्यटन व उद्योग को पटरी पर लाना प्राथमिकता–जयराम ठाकुर
मुख्य मंत्री श्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि कोविड के कहर से प्रदेश की अर्थ व्ययवस्था में निश्चित ही कमी आई है,लेकिन यह सरकार के हाथ में नहीं था,यह वैश्विक महामारी के कारण हुआ है।
श्री जयराम ठाकुर आज शिमला में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे,मुख्य मंत्री ने कहा कि हिमाचल में पर्यटन व उद्योग को पटरी पर लाना सरकार की प्रथमिकता रहेगी,उन्होंने कहा कि कोरोना के मामलों मेः कमी आयी है लेकिन हम अभी भी कोरोना के प्रति सतर्क हैं,अभी भी ऐतियात बरतने की आवश्यक्ता है।
हिमाचल में बन रही नशीली दवाइयों के बारे में पूछे गये पश्न पर उन्होंन सवाल पुत्रकारों की तरफ डाल दिया और कहा कि यह जानकारी आप से ही मिली है उसकी जांच करेगे।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button