हिमाचल प्रदेश के जनजातीय श्रेत्र किन्नौर के न्यूगलसरी के पास चट्टान खिसकने से तीन चार गाड़ियों दब गयीं हैं ,जान माल के भारी नुकसान की आशंका,बचाव कार्य जोरों पर चल रहा है मुख्य मंत्री श्री जयराम ठाकुर प्रशासन के साथ संपर्क में,मुख्य मंत्री ने बचाव कार्य युद्ध स्तर पर करने को कहा,पूरी क्षति की रिपोर्ट की प्रतीक्षा।
किन्नौर जिला के न्यूगलसरी में भारी चट्टान के खिसकने से तीन चार गाड़ियों के दबने की आशंका है बचाव दल युद्ध स्तर पर का कर रहा है।जन हानि की रिपोर्ट की प्रतीक्षा है।
विधान सभा में मुख्य मंत्री सहित परे सदन में इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button