हिमाचल विधान सभा सज रही है,राष्ट्र पति जी के संबोधन के लिए, 17 सितंबर को होगा स्वर्ण जयंती पूर्व राजत्व संबोधन, रामनाथ कोविंद जी तीसरे राष्ट्र पति हैं जो हिमाचल विधान सभा को संबोधित करेंगे,राज्यपाल, मुख्य मंत्री,विधान सभा अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष का होगा भाषण,राष्ट्र पति लगभग एक घंटे तक रहेंगे विधान सभा में, इस बार सांसदों व पूर्व विधायकों को भी आमंत्रित किया गया है, राज्यपाल who is who नामक किताब का विमोचन करेंगे,उसकी पहली प्रति राष्ट्र पति को भेंट की जायेगी – विपिन सिंह परमार विधान सभा अध्यक्ष। राष्ट्र पति के संबोधन के बाद लाइब्रेरी हाल में होगा सम्मान समारोह।
महामहिम राष्ट्र पति रामनाथ कोविंद 17 सितंबर को हिमाचल विधान सभा के विशेष सत्र को संबोधित करेंगे।उनका संबोधन हिमाचल के पूर्ण राजत्व की स्वर्ण जयंती के अवसर पर आयोजित किया गया है।इस प्रकार वे तीसरे राष्ट्र पति होंगे जो विधान सभा सत्र को संबोधित करेंगे।इससे पहले श्री ए पी जे अब्दुल कलाम, श्री प्रणव मुखर्जी हिमाचल विधान सभा के विशेष सत्र को संबोधित कर चुके हैः।
विधान सभा अध्यक्ष श्री विपिन सिंह परमार ने बताया कि इस बार सभी पूर्व विधायकों व हिमाचल के पूर्व सांसदों को भी आमंत्रित किया गया है।राष्ट्र पति महामहिम कोविंद जी लगभग एक घंटे तक विधान सभा सत्र में रहेंगे।इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष उनका स्वागत करेंगे राज्यपालआदरणीय राजेन्द्रविश्वनाथ आर्लेकर।मुख्य मंत्री श्री जयराम ठाकुर तथा विपक्ष के नेता श्री मुकेश अग्निहोत्री भाषण देंगे।
राष्ट्र पति जी के जाने के बाद सभी पूर्व विधायकों सांसदों को सम्मानित किया जायेगा।
राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर जी के किताब Who is who का विमोचन भी करेंगे ,वह पहली प्रति महामहिम राष्ट्र पति को भेःट करेंगे।
गणेश दत्त।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button