
Breaking News—— उत्तराखंड के उत्तर काशी के सिल्क्यारा टनल में 11 दिन पूर्व हुई दुर्घटना में दबे मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास युद्ध स्तर पर चल रहा है देश व विश्व के विशेषज्ञ रात दिन कार्य में लगे हुए हैं ,प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी हर पल घटनास्थल का अपडेट ले रहे हैं और मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और प्रधान मंत्री के निर्देश के अनुसार सभी मजदूरों की भोजन – दवाईयों पानी और आक्सीजन की व्यवस्था देख रहे हैं,टनल के अन्दर से मजदूरों को बाहर लाने का सुरक्षित मार्ग ड्रिल कर ढूंढ लिया गया है,विशेषज्ञों के अनुसार कल याने 23 नवम्बर तक मजदूर बाहर निकल पायेंगे,कयोंकि मजदूर 11दिन से फंसे पड़े हुए हैं इसलिए उनके स्वास्थ्य की भी चिंता की जा रही है सभी के लिए अम्बुलैंस तैयार रखी जा रही है.सभी सुरक्षित बाहर निकल आए तो उनका पुनर्जन्म होगा ऐसा माना जा रहा है.
उत्तराखंड के सिल्क्यारा उत्तर काशी के टनल में फंसे 41 मजदूर शीघ्र ही अपनों के बीच होंगे.विश्व स्तर के बड़े बड़े टनल विशेषज्ञ पूरी तरह घटनास्थल रात दिन स्थिति पर नजर रखे हुये हैं प्रधान मंत्री के निर्देश पर ,मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी रात दिन मजदूरो को सुरक्षित बाहर निकालने में जुटे हुए हैं उम्मीद करनी चाहिए कि सभी 41 लोग शीघ्र ही अपनों के बीच होंगे.
गणेश दत्त.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button