हिमाचल विधान सभा सत्र 2 अगस्त से ,सत्ता पक्ष विपक्ष अपने अपने हथियार भांजने लगे।विपक्ष संसद के हंगामे की तर्ज पर तो सत्ता पक्ष अपनी उपलब्धियों के दम पर विपक्ष को बांधने का प्रयास करेगा।विपक्ष कोविड पर -कानून व्यवस्था पर और बेरोजगारी पर सरकार पर प्रहार करेगा लेकिन सरकार हर मुद्दे पर विपक्ष को निरुत्तर करेगी।
हिमाचल प्रदेश विधान सभा का 11 दिवसीय सत्र 2 अगस्त से शुरू हो रहा है और यह 13 अगस्त तक चलेगा।सत्र में विपक्ष हमलावर दिखेगा क्योंकि अगले साल विधान सभा के आम चुनाव होंगे तथा उससे पहले 1 लोक सभा तथा तीन विधान सभाओं के उपचुनाव होने हैं।ये उपचुनाव एक प्रकार से सरकार के लिए एक ट्रेलर साबित होंगे।इनके रिजल्ट आने वाले चुनाओं की दिशा तय करेंगे। सत्ता पक्ष व विपक्ष अपने अपने पत्ते विधान सभा मे खोलेंगे और जनता में अपना संदेश देने का प्रयास करेंगे।
सत्र में हाल ही में भारी वर्षांत व बादल फटने की घटनाक्रमों पर भी चर्चा होगी।
गणेश दत्त।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button