हिमाचल में लोकसभा चुनाव मई के अंत और अंतिम चरण में होने से ,दोनों पार्टिपों का तीव्र प्रचार 15 मई के बाद होगा हिमाचल के सुहावने मौसम का हर कोई आनंद लेना चाहेगा ,लंबा समय थकाऊ भी और उत्साही भी, थकाऊ इसलिए कि कार्यकर्ताओं को अधिक कार्य करना पड़ेगा उत्साही इसलिए कि हिमाचल में पड़ोसी राज्यों के प्रचारक आकर कार्यकर्ताओं में नये जोश का संचार करेंगे,हिमाचल के सुहावने मौसम का आनंद लेने अधिक से अधिक लोग आना चाहेंगे.
हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव मई के अंतिम सप्ताह और अंतिम चरण में होने के कारण हिमाचल राजनीतिक पर्यटन का केंद्र भी रहेगा.देश की चुनाव की गर्मी के बाद प्राकृतिक सौंदर्य और ठंड हवाओं का आनंद लेने सभी पार्टियों के नेता हिमाचल आना चाहेंगे.पार्टियों के प्रोटोकोल में लगे कार्कर्ताओं की आवाभग्ति की जिम्मेदारी भी अधिक बढ़ जायगी और प्रचार भी प्रचंड रूप धारण कर लेगा.
29 मई तक चलने वाले प्रचार का हिमाचल प्रदेश में चुनाव की गर्मी और मौसम की गर्मी के दोनों ही तरह के अनुभव बड़े रोचक होंगे.
गणेश दत्त.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button