हिमाचल के मुख्य मंत्री सुखविंदर सिंह sukkhu राज्य सभा सीट को लेकर धर्म संकट मै हैं, एक ओर गुरू आनंद शर्मा और दूसरी ओर सोनिया गांधी और प्रियंका baadra ,लेकिन समय बलवान होता है, sukkhu प्रियंका बा ड्रा को ही राज्यसभा भेजने के लिए मजबूर हैं ,यदि प्रियंका की जगह और कोई होता तो sukkhu की पसंद केवल आनंद शर्मा ही होते. आनंद शर्मा किसी समय गांधी परिवार के खास मे-खास खास रहे हैं लेकिन इस समय वह गांधी परिवार से दूर हैं.इसलिये sukkhu.भी मजबूर हैं.
हिमाचल की एक मात्र राज्य सभा सीट गांधी परिवार को जाने की पूरी संभावना बन रही है. इस सीट को लेकर sukkhu धर्म संकट मैं होंगे लेकिन समय बलवान होता है. Sukkhu दिल से आनन्द शर्मा को सीट देना चाहते होंगे लेकिन वह इस समय प्रियंका वाड्रा की अनदेखी नहीं कर सकते हैं. इस प्रकार हिमाचल की एक मात्र राज्य सभा सीट प्रियंका वाड्रा को मिलने की पूरी उम्मीद है.
गणेश दत्त.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button