आज कोटखाई की फिजा में ,नई रंगत आ गई, पार्टी संगठन का रूप अब दिखना शुरू हुआ, पहले,अविनाश राय खन्ना,संजय टण्डन, पवन राणा,आज मुख्य मंत्री जयराम ठाकुर ने चुनाव को धार देने का प्रयास किया सुरेशभारद्ज व सुख राम पहले से ही मोर्चे पर डटे हैं ,एक सप्ताह तक स्थिति को नियंत्रित करना आवश्यक, अभी तक मण्डी संसदीय क्षेत्र सुरक्षित लाइन में ,अर्की दूसरी तथा फतेहपुर व जुब्बल कोटखाई नावर एक क्रम पर हैं।दोनों पार्टियों ने पूरी ताकत झौंक दी ,लेकिन भाजपा का पलड़ा भारी लग रहा है।
उपचुनाव की तस्वीर लगातार साफ होती जा रही है,कई स्थानों में मतदाताओं की चुप्पी चिंता का सबब है,अभी तक मण्डी संसदीय सीट पक्की लग रही है,उसके बाद अर्की सीट में लगातार सुधार हो रहा है,फतेहपुर जुब्बल कोटखाई लगभग एक क्षेत्र में हैं,यद्यपि संगठन का घेरा सभी जगह टाइट होता जा रहा है,27 अक्टूबर तक स्थिति को संभालने की आवश्यकता तो,30 तक पूरा नियंत्रण रखना आवश्यक होगा।
गणेश दत्त।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button