हिमाचल उपचुनाव— मण्डी भाजपा की ही रहेगी ,नोटा वालों से बातचीत करने की आवश्यकता,चुनाव के दौरान हाजिरी लगाकर भागने वालों की पहचान करना आवश्यक, अर्की विधान सभा में भाजपा की स्थिति बेहतर, कोटखाई के परिणाम चौंकाने वाले होंगे, फतेहपुर की चाबी डाक्टर राजन सुशांत के हाथ वह किसके सिर सेहरा बंधायेंगे,प्रचार समाप्त होने के बाद मतदाताओं को व्यक्तिगत संपर्क के माध्यम से साधने में लगे सभी राजनीतिक दल ,भाजपा के प्रभारी स्टार प्रचारक रात दिन जुटे रहे,कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में कमिटमेंट की कमी।
हिमाचल प्रदेश के उपचुनावों में प्रचार का शोर थमने के बाद अब डोर टू डोर संपर्क साधने का का काम शुरू हो गया है। उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं व कैडर ने प्रचार में काफी तेजी लाई है लेकिन कुछ स्थानों पर हाजिरी लगाओ और भागो वाले कार्यकर्ताओं की भी कमी नहीं रही वे केवल नेताओं के आगे पीछे दिखे लेकिन ग्राउण्ड में नदारद रहे।ऐसे लोग राजनीति में नेताओं के आगे अपनी पहचान बनाने में तो माहिर होते हैं लेकिन जनता में इनका प्रभाव शून्य होता है।
परिणाम 2 नवम्बर को आयेंगे बाद में सीटों का पोस्टमार्टम भी होगा हार जीत का आंकलन भी होगा,समीक्षा भी होगी ,कारण भी ढूंढकर रिपोर्ट तैयार की जायेगी लेकिन पार्टी को काम करने व नाम करने वालों की पहचान तो अवश्य ही करनी ही चाहिए।
गणेश दत्त।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button