विधान सभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा–100 साल बाद हिमाचल विधान सभा में पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन होने जा रहा है,मैं अध्यक्ष होने के नाते अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि मैं इस बड़े कार्यक्रम का होस्ट हूं,सम्मेलन में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी17नवम्बर को वर्चुअल माध्यम से शामिल होंगे,लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्य सभा के उप सभापति हरिवंश नारायण, हिमाचल के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्य मंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री सहित 36 राज्य विधान परिषद तथा विधान सभाओं के288 पीठासीन अधिकारी इसमें भाग लेंगे,लोकसभा व राज्यसभा टी वी के प्रतिनिधि भी कवरेज के लिए आयेंगे।,
लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला 18 नवम्बर को पिटरहौफ में प्रैस वार्ता करेंगे।ओम बिरला 16 नवम्बर को शिमला पहुंच जायेंगे।
विधान सभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने आज शिमला विधान सभा परिसर में मीडिया के लोगों को विस्तृत जानकारी दी और प्रैस प्रतिनिधियों से पूर्ण सहयोग की अपील की।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button