प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के तीनों कृषि सुधार कानून वापस लेने की घोषणा के साथ ही,कई कुकुरमुत्ते जाग गये हैं,कोई कहता है CAA,NRC कानून वापस लो तो कोई कहते हैं,370–35A वापस करो, कोई कहता तीन तलाक कानून वापस लो,अधिक तर किसान संगठन इन्हीं तत्वों के हाथों में खेल रहे हैं इन सबका एक ही उद्देश्य है,मोदी सरकार को परेशान करो,कांग्रेस कहती है हमें मोदी पर फरोसा नहीं है, होगा भी क्यों मोदी ने संकल्प लिया है न खाऊंगा न खाने दूंगा इसलिए कांग्रेस सबषे ज्यादा परेशान है।
विपक्ष देश में अराजकता का वातावरण खड़ा करना चाहता है।किसान आंदोलन में विदेशी फंडिंग का संज्ञान लिया जाना चाहिए, सुरक्षा ऐजैंसियों की पुख्ता खबर है कि मोदी सरकार को परेशान करने के लिए कुछ देश विरोधी तत्वों को संरक्षण व फंडिंग हो रही है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button