वैष्णो देवी में बबाल -मनन्तें मांगने गये लोगों को मिली मौत, अभी तक 14 लोगों की मृत्यु का समाचार,कितना बेदर्द हो गया इंसान मंदिर के भवन में तान्डव मृत्यु क्यों हुई, सारा समाज परेशान, 40 से अधिक लोग घायल, दो गुटों की बहस हिंसक संघर्ष तक पहुंची ,दुखद घटना,नया साल कुछ लोगों के लिए काल बनकर आया,घटना की जांच के आदेश मृतकों को 10-10 लाख के मुआवजे का ऐलान।
नये वर्ष में मनन्तें मन में लेकर गये लोगों को मौत मिल गई। अभी तक 14 लोगों की मृत्यु व 40 से अधिक लोग घायल हैं। वैष्णव देवी परिसर में घटी इस हिंसक घटना ने सारे देश को हिला कर रख दिया है।कितना असंवेदनशील है इंसान मंदिर में भी सब्र नही रहा आपस में बहस बाजी ने हिंसक तान्डव का रूप ले लिया।सारा देश गमगीन है,चिंतित है।आखिर क्या कारण था कि भीड़ ने हिंसक रूप धारण कर लिया।
गणेश दत्त।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button