प्रधान मंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में ,पंजाब के फिरोजपुर में हुई भारी चूक और पंजाब की शासन व्यवस्था में हुई लापरवाही व षडयंत्र , पर चिंता व्यक्त करते हुए आज हिमाचल प्रदेश के मुख्य मंत्री व पार्टी अध्यक्ष के नेतृत्व में हिमाचल के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर जी को एक ज्ञापन शौंप कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई,भारी वर्फबारी के बीच भाजपा नेता राजभवन पहुंचे।
मुख्य मंत्री जयराम ठाकुर व भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप के नेतृत्व में आज शिमला में राजभवन में राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर को एक ज्ञापन देकर भाजपा ने पंजाब प्रवास के दौरान प्रधान मंत्री की सुरक्षा में हुई चूक के दृष्टिगत प्रधान मंत्री की जान को खतरा में डालने ,तथा पॉटोकोल व्यवस्था को पूरी नजरअंदाज करने को लेकर चिंता प्रकट करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग करते हुए राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर को एक ज्ञापन शौपा गया।
मुख्य मंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि 5 जनवरी को पंजाब के फिरोजपुर में प्रधान मंत्री का काफिला 20 मिनट तक रुका रहा, न आगे जाने की व्यवस्था थी और न ही पीछे जाने की।आश्चर्य की बात यह है कि पंजाब सरकार को प्रधान मंत्री के रूट की पूरी जानकारी देने के बावजूद पंजाब सरकार का कोई बड़ा अधिकारी प्रोटोकोल ड्यूटी पर नहीं था।
पाकिस्तान की सीमा के साथ सठे इस क्षेत्र में प्रधान मंत्री का रुके रहना उनकी सुरक्षा में की गई लापरवाही उनकी हत्या की साजिश से कम नहीं थी।इसलिए इस लापरवाही व संवैधानिक पद व देश के शीर्ष पद पर बैठे प्रधान मंत्री की सुरक्षा को दाव पर लगाना एक साजिश है।राज्यपाल से मुलाकात करने वालों में मुख्य मंत्री जयराम ठाकुर, भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप के अतिरिक्त हिमाचल सरकार में मंत्री सुरेश भारद्ज, डाक्टर राजीव सहजल, रामलाल मार्कंडेय, पार्टी महासचिव त्रिलोक जमवाल मेयर सत्या कौंडल जिलाध्यक्ष रवि मेहता सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button