मुख्य मंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला के इन्दिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में 103 करोड़ की लागत से बने नये OPD ब्लाक का उद्घाटन किया, इस ब्लाक में मरीजों को आधुनिक सुविधायें उपलब्ध होंगी,मुख्य मंत्री के साथ शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्ज व स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डाक्टर राजीव सहजल भी साथ रहे, तथा सभी ने हिमाचल प्रदेश में मुख्य मंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवाओं में हुई बृद्धि पर मुख्य मंत्री की प्रशंशा की।
मुख्य मंत्री जयराम ठाकुर ने आज शिमला के इन्दिरागांधी मेडिकल कॉलेज में 103 करोड़ की लागत से बने नये ओ पी डी ब्लाक का उद्घाटन किया,इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के बरिष्ठ चिकित्सकों व अन्य विभागों के अधिकारियों को संबोधित करते हुए मुख्य मंत्री ने कहा कि जिस समय इस ब्लाक की आधारशिला रखी गई थी उस समय इसकी अनुमानित लागत 46 करोड़ के लगभग थी लेकिन इस में कुछ और सुविधाओं को जोड़ा गया है इसलिए इसकी लागत 103 करोड़ तक पहुंची है।उन्होंन कहा कि कुल लागत में 74 करोड़ की राशि उनकी सरकार आने के बाद खर्च की गई है।
मुख्य मंत्री ने कहा कि वह शीघ्र ही ट्रॉमा सैंन्टर व पार्किंग की आधारशिला रखने के लिए आयेंगे।
- मुख्य मंत्री ने सभी जनों से कोविड नियमों का पालन करने व सुरक्षित रहेने के लिए आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन करने को कहा।
शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्ज ने कहा कि शिमला में स्मार्ट सिटी तथा सरकारी प्रायोजित योजनाओं से शिमला का चहुंमखी विकास हो रहा है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डाक्टर राजीव सहजल ने कहा कि कोविड के कठिन दौर में उनकी सरकार ने जनसुरक्षा के लिए कोई कोर कसर नहीं छोडी है।और भविष्य में भी जनसमस्याओं में बढ़ोतरी की जायेगी।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button