कर्मचारियों व पैंशन भोगियों के एरियर रिलीज करने के मामले में हिमाचल सरकार के अधिकारियों की किरकिरी,पहले जारी की गई अधिसूचना एक दिन बाद ही वापस ले ली गई है,यह मामले को लम्बा खींचने की योजना का हिस्सा था या अनभिग्यता.?
हिमाचल के कर्मचारी व पैंशन भोगी लम्बे समय से अपने एरियर का इंतजार कर रहे थे सुक्खू सरकार ने आनन् फानन में एरियर रिलीज करने की अधिसूचना तो जारी कर दी लेकिन अधिसूचना में भारी खामियों को देखते हुए और कर्मचारी संगठनों के विरोध के बाद उसे एक दिन बाद ही वापस ले लिया गया है.अब देखना यह होगा कि संशोधित अधिसूचना कब जारी की जायेगी.
गणेश दत्त.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button