मुख्य मंत्री जयराम ठाकुर की सरकार ने नशे को समाप्त करने व इस में संलिप्त लोगों पर नकेल कसने के लिए, हिमाचल में अलग से निदेशालय बनाने का निर्णय लिया है, जहरीली शराब और चिट्टे के चलन को जड़ से समाप्त करने के लिए सरकार ने कसी कमर,कोरोना बंदिशों में अब रात्रि कर्फ्यू बाकी प्रदेश अब सामान्य स्थिति की ओर बढ़ रहा है,अब स्कूल कालेज लाईब्रेरी भी खुलेंगी,सरकार की रफ्तार में कोविड की लगी ब्रेक अब समाप्त होगी।।
हिमाचल सरकार प्रदेश में ,नशा रोकने के लिए एक निदेशालय खोलने जा रही है,प्रदेश में जहरीली व दो नम्बर की शराब व चिटटे के चलन से परेशान सरकार ने कठोर कदम उठाने का निर्णय लिया है।और नशे के चलन को जड़ से समाप्त करने की ठान ली है।
हिमाचल प्रदेश में कोविड की बंदिशें लगभग समाप्ति की ओर चल पड़ी हैं सब कुछ ठीक रहा तो यह वर्ष विकास की तेज रफ्तार वाला हो सकता है।प्रदेश सरकार ने कोरोना काल की लगभग सभी बंदिशों को समाप्त कर दिया है यह समय की आवश्कता भी थी जिसे सरकार ने समझा है।
गत माह कोरोना की बढ़ती रफ्तार से सरकार ने कुछ बंदिशें लगाइए थी जिसे अब समाप्त कर दिया गया है।केवल पहली से आठवीं के बच्चों के स्कूल अभी नहीं खोले गए हैं अभी उन्हैं आनलाइन पढ़ाई के लिए कहा गया है लेकिन बहुत जल्दी छोटी क्लासें लगाये जाने की संभावना है,विभिन्न सर्वे के आधार पर यह देखने में आया है कि अधिकांश बच्चे मोबाइल के लीनभक्त हो गए हैं तथा उनके स्वभाव में भी काफी बदलाव आ गया है और आनलाइन पढ़ाई का उनके दिमाग में कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है इसलिए अभिभावक भी अब बच्चों के स्कूल खुलने के पक्ष में हैं।
हिमाचल का पर्यटन उद्योग भी कोरोना से खासा प्रभावित रहा है,अब धीरे धीरे पर्यटन को भी पंख लग रहे हैं उम्मीद की जानी चाहिए कि वह भविष्य में अपने पूरे यौवन में आ जायेगा।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button