हिमाचल प्रदेश महिला मोर्चा द्वारा आयोजित,सुषमास्वराज सम्मान समारोह में प्रदेश भर की प्रतिभाओं को आज सम्मानित किया गया, शिमला के कालीबाड़ी में ,कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सुश्री इन्दू गोस्वामी ने सभी प्रतिभाओं को सम्मानित किया,अपने संबोधन में सुश्री इन्दूगोस्वामी ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार ने महिला उत्थान के लिये जितने भी कार्यक्रम महिलाओं के लिए आरंभ किये हैं उससे भारत की नारी सशक्त हुई है और सभी क्षेत्रों में महिलाओं ने अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है उन्होंने कहा कि चाहे समाजिक क्षेत्र हो या राजनीतिक क्षेत्र हो विज्ञान का क्षेत्र हो या सेना में महिलाओं की भागीदारी हो सभी क्षेत्रो॔ में महिलाओं ने अपना लोहा मनवाया है।
सुषमास्वराज सम्मान समारोह में प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्षा श्रीमती रश्मिधर सूद ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और सुषमास्वराज जी के बारे में अपने अनुभव सांझा किये।महिला नेता श्रीमती शीतल व्यास ने सम्मान पाने वाली प्रतिभाओं का परिचय कराया और समाज में उनके योगदान का विवरण दिया।
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सुरेश भारद्ज,विधायक बलवीर वर्मा ,गणेश दत्त,संजय सूद,बंधना योगी ,रूपा शर्मा ,कुसुम सदरेट,अनिला कश्यप सहित काफी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button