कोरोना की तीसरे लहर पर गुमराह न हों।
देश का मीडिया, अंतरराष्ट्रीय मीडिया के तीसरी लहर से प्रभावित न हो,तीसरी लहर की भविष्य वाणी करने वालो के पास इसका न कोई साक्ष है और न ही कोई प्रमाण है,हमारी सरकारे किसी भी आपदा व विपदा से निपटने में सक्षम हैं,देश के भीतर इस समय तीसरी कोरोना लहर आने की ख़बर, जिसमें बच्चों पर पर इसका असर होगा के प्रचार से पूरे समाज में भय का वातावरण पैदा हो गया है देश पहले ही कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा है,उसके ऊपर नयी समस्या का प्रचार बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।इसलिए देश का मीडिया विदेशी मीडिया व wHO से ज्यादा प्रभावित न हो।हमारी सरकार हर समस्या के हल करने मे सक्षम है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button