मुख्य मंत्री जयराम ठाकुर के प्रयास सफल– सिरमौर के गिरीपार क्षेत्र को जनजातीय दर्जा मिलेगा, 3 लाख के करीब आवादी लाभान्वित होगी,हाटी समुदाय के लिये खुशी के पल,केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सैद्धांतिक मंजूरी दी मुख्यमंत्री के साथ प्रदेशअध्यक्ष सुरेश कश्यप ,ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी विधायक रीना कश्यप,बलदेव तोमर सहित अन्य प्रमुख नेता मुख्य मंत्री के साथ रहे।
सिरमौर के गिरीपार क्षेत्र के लिए खुशी के पल ,गिरीपार को जनजातीय दर्जा प्राप्त हो गया है,केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान कर दी है,गिरीपार क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होगी,बहुत लम्बे समय से यह मांग चली आ रही थी कि गिरीपार क्षेत्र को जनजातीय दर्जा दिया जाए लेकिन सफलता मुख्य मंत्री जयराम ठाकुर को मिली जब केन्द्रीय मंत्री गृह मंत्री श्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक में गिरीपार क्षेत्र को जनजातीय दर्जा देने की स्वीकृति प्रदान की गई।
सिरमौर जिला के गिरीपार की यह मांग बहुत ही उचित थी और न्यायसंगत भी थी लेकिन अभी तक उसके ठोस परिणाम सामने नहीं आये थे ,गिरीपार को जनजातीय दर्जा मिलने से लगभग 3 लाख की आवादी लाभान्वित होगी।
इससे पहले भी सांसद अनुराग ठाकुर व पूर्व सांसद वीरेन्द्र कश्यप ने भी इस विषय को लोकसभा में भी उठाया था और केन्द्रीय नेतृत्व के समक्ष भी इस विषय को उठाया गया था,अंततः मुख्य मंत्री श्री जयराम ठाकुर को कल सफलता प्राप्त हुई जब गृह मंत्री श्री अमित शाह ने गिरीपार क्षेत्र को जनजातीय क्षेत्र घोषित करने की सैद्धांतिक मंजूर दे दी है।
गणेश दत्त।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button