हिमाचल विधान सभा का शीतकालीन धर्मशाला सत्र का समापन,अगले साल फिर मिलेंगे के साथ संपन्न, सत्र में भाजपा ने गारंटियों पर सरकार को घेरने का प्रयास किया तो सत्तापक्ष ने पूर्व भाजपा सरकार के समय हुई कई अनिमितताओं और केंद्र सरकार से सहायता न मिलने की बात की लेकिन भाजपा ने आंकड़ों के साथ सहायता देने की जानकारी दी,सत्र के अंतिम दिन पक्ष व विपक्ष के सभी विधायक अपने लिए झंडी की मांग करते रहे ,विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां ने सदन को बताया कि कुल 33 घंटे तक सदन की कार्रवाई चली और 461 तारांकित और 119 अतांकित प्रश्नों, पर सूचना दी गई,इस दौरान विनय कुमार को विधान सभा उपाध्यक्ष चुना गया.
हिमाचल विधान सभा का शीतकालीन सत्र खट्टी मीठी यादों के साथ संपन्न हो गया.सत्र के अंतिम दिन सदन में विधायकों को झंडी और सदन में कैग की रिपोर्ट रखी गई. कैग की रिपोर्ट में हिमउडा की कार्यप्रणाली पर गंभीर आर्थिक नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया गया है,कैग रिपोर्ट में हिमउडा को 14 करोड़ 38 लाख का नुकसान होने की बात कही गई है.आर्थिक संकट से जूझ रहे हिमउडा के लिए यह एक बुरी खबर है लेकिन यदि उस राशि को समायोजित किया जा सकता हो तो उसकी वसूली की जा सकती है.
गणेश दत्त.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button