भ्रष्टाचार सफाई अभियान–मोदी सरकार का संकल्प,कांग्रेस का नौसिखिए नेतृत्व के कारण कांग्रेस की स्वयं बदनामी हो रही है,सोनियां की पेशी कांग्रेस की फजीहत कराती है,कारण कांग्रेस का आन्दोलन जिसे पता नहीं है कि सोनियां को E D ने कयों बुलाया उसका उत्तर स्वयं कांग्रेस का नेशनल हैरल्ड केस , प्रोपर्टी कांग्रेस की मालिक सोनिया व राहुल बन गये,वास्तव में कांग्रेस को तो सोनियां राहुल के खिलाफ खड़ा होना चाहिए था लेकिन वे मोदी सरकार के खिलाफ आन्दोलन कर रहे हैं यह कांग्रेस की बचकाना हरकत है।आजकल भ्रष्टाचार सफाए अभियान चला है हुआ है चाहे बंगाल में हो चाहे दिल्ली में हो या पंजाब हो।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button