भारत के कर्मयोगी -तपस्वी-यश्श्वी -गरीब के मसीहा -उदंड के लिए डंड -नेक के लिए अनेक -चाय बेचने से लेकर देश के सर्वोच्च पद प्रधान मंत्री के पद को सुशोभित करने वाले विश्व के अग्रणी नेता जिसने सारे विश्व में भारत का डंका बजाया है,एक राजनेता जिसने भगवान राम के मंदिर का 500 साल के बा भव्य निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया,जिसने धारा 370 को समाप्त किया,एक तपश्वी जिसने केदार बाबा की गुफा में रात बिताई और देश को विजय दिलाई ऐसे तपश्वी प्रधान सेवक को जन्म दिन की हार्दिक बधाई और मंगल कामनायें आपका नेतृत्व लगातार भारत को मिलता रहे ऐसी शुभेच्छा है।
भारत के यश्श्व व तपस प्रधान मंत्री को हमारी हार्दिक बधाई और देश का लगातार नेतृत्व करने की मंगल कामनायें।
गणेश दत्त सम्पादक।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button