आज हिमाचल भवन चंडीगढ में हिमाचल सरकार व केंद्रीय ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर के बीच विभिन्न विषयों पर चर्ची हुई, मुख्य मंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अमृत मिशन के मैदानी और पहाड़ी राज्यों के लिए अलग अलग मापदंड निर्धारित करने की मांग की मुख्य मंत्री का कहना था कि पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों की परिस्थितियां अलग अलग होती हैं इसलिए पहाड़ी राज्यों के लिए अलग मापदंड हों.मुख्य मंत्री ने शहरी विकास संबन्धी अन्य विषय भी केंद्रीय मंत्री के सम्मुख रखे.प्रदेश में नयी टाउनशिप की भी चर्चा हुई और शिमला के नजदीक जाठिया देवी के प्रोजेक्ट को शीघ्र मंजूरी देने का आग्रह किया.इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री बिक्रमादित्य सिंह और हिमाचल सरकार के अधिकारी भी मुख्य मंत्री के साथ रहे.
केन्द्रीय ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर से एक बैठक में हिमाचल के मुख्य मंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा उठाय गए विषयों पर गंभीरतापूर्वक बिचार करने का आश्वासन दिया.
- इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री बिक्रमादित्य सिंह, व त प्रदेश सरकार के उच्च अधिकारी उपस्थित रहे.
- गणेश दत्त.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button