हिमाचल सरकार पूर्व स्थिति बहाल करने के लिए सेना की मदद ले,नुकसान बहुत अधिक है और हमारा तंत्र उस गति से काम नहीं कर पा रहा है,हम अपने नजदीक की बात करते हैं, शिमला राजधानी ,पुलिस लाइन अन्नाडेल मार्ग एक माह से अधिक समय से बाधित है काम भी अधिक नहीं है लेकिन रोड़ बंद है न गाड़ियां चल पा रही हैं और न ही रोड़ ठीक हो रहा इसी प्रकार प्रदेश के विभिन्न भागों से सूचना आ रही है कि काम कछुवा चाल चल रहा है यह तो छोटा काम है जो नहीं हो रहा है जहां सड़कें साफ हो गई पुल टूट गये वहां का तो भगवान ही मालिक है इसलिए शीघ्र कार्य हो स्थिति सामान्य हो अवश्य सेना की मदद ली जानी चाहिए।
हिमाचल सरकार को वर्षा से हुए नुकसान के पुनर्निर्माण व स्थिति को सामान्य बनाने के लिए सेना की मदद लेनी चाहिए जिससे स्थिति सामान्य हो सके।
हमारा तंत्र कछुआ चाल चलता है फाइलों में उलझा रहता है शीघ्र कार्य हेतु सेना की मदद लेना आवश्यक है।
गणेश दत्त।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button