Breaking News—D C office shimla में बक्फबोर्ड का एक सदस्य रिश्वत लेते पकड़ा गया है,जिसे विजिलेंस ने गिरफ्तार किया है,आरोपी सादिक मोहम्मद एक लीजहोल्डर से लीज रेन्ययु कराने के ऐवज में एक लाग रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया है इस सारे प्रकरण में जिलाधीश कार्यालय ने विजिलेंस का सहयोग किया है,अभी विजिलेंस की टीम पूरे प्रकरण को देख रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपी कितने केसों में रिश्वत खा चुका है,विजिलेंस टीम सारे तत्थ्यों की तह में जा रही है, कि आखिर यह धंधा कितने समय से चल रहा था।
विजिलेंस टीम को बड़ी कामयाबी –बक्फबोर्ड के सदस्य सादिक मोहम्मद को एक लाख रुपए की रिश्वत खाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।अभी जांच पड़ताल जारी है विजिलेंस इस बात का पता लगा रही है कि आखिर यह धंधा कब से चल रहा था।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button