समाज सेवा के संस्कार मुझे विरासत में मिले हैं–सरदार दर्शन सिंह धालीवाल, राष्ट्र पति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू ने आज इन्दौर में 17 वें प्रवासी भारतीय दिवस पर भारतीय मूल के सरदार दर्शन सिंह धालीवाल को समाज सेवा में विशिष्ट योगदान के लिए अलंकृत किया।सरदार दर्शन सिंह धालीवाल ने इस अवसर पर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे ये संस्कार अपना पिता सूबेदार कर्तार सिंह से मिले हैं जो मेरे पैतृक गांव में सरपंच थे ,उनकी ईमानदार के बदौलत में आज समाज के लिये खड़ा हूं, सरदार दर्शन सिंह धालीवाल अमेरिका में एक धनाढ्य व्यक्ति के रूप में जाने जाते हैं वे एक हज़ार पैट्रोल पंप तथा रियल स्टेट में तथा अन्य व्यवसाय में अग्रणी उद्योग पति हैं।
राष्ट्र पति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू ने आज इन्दौर में प्रवासी भारतीय दिवस पर भारतीय मूल के सरदार दर्शन सिंह धालीवाल को समाज सेवा में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए अलंकृत किया।
सरदार दर्शन सिंह धालीवाल अमेरिका में एक हजार पैट्रोल पंप,रियल स्टेट तथा अन्य व्यवसाय चलाते हैं। वह अमेरिका में बड़े धनाढ्य व्यक्तियों में सुमार हैं।ने कहा कि समाज सेवा के संस्कार उन्हें उनके पिता सूबेदार कर्तार सिंह से मिले हैं। वह अपने गांव के सरपंच थे,उन्होंने गांव के लोगों के लिए स्वच्छ जल उपलब्ध कराने के लिए अपने खर्चे पर एक हैण्डपम्प लगवाया था और लोग प्रशन्न थे।
उन्होंने एक बहुत ही महत्वपूर्ण बात बताई कि एक बार बाबा सिद्ध मंदिर की ओर से एक आम की टोकरी भेजी गई थी जब लोग व मैं आम को चूसने लगे तो उन्होंने अपने सरपंच के पद से ईस्तीफा दे दिया, यह कह कर कि मुझे मुफ़्त की कोई चीज स्वीकार नहीं है। और उन्होंने टोकरी भी वापस कर् दी ।गांव के लोगों ने उनसे ईस्तीफा वापस लेने के लिए मजबूर कर दिया।
सरदार दर्शन सिंह धालीवाल का कहना है कि उन्हैं अप्रैल 2022 में प्रधान मंत्री कार्यालय से फोन आया कि प्रधान मंत्री जी प्रवासी भारतीय से मिलना चाहते हैं और आपसे भी मिलना चाहते हैं तो उन्होने प्रधान मंत्री से मिलने की स्वीकृति प्रदान कर दी। आज प्रवासी भारतीय दिवस पर अलंकृत होते मुझे बहुत प्रशन्नता हो रही है।
गणेश दत्त।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button