विपक्ष की गले की फांस one nation one election एक देश एक चुनाव,मोदी के मास्टर स्टोक से पूरा विपक्ष चित हो गया,नया गठबंधन बनाकर चुनाव जीतने का सपना ऐसा हो गया ,नमाज पढ़ने गये थे रोजे गले पड़ गए,कितनी तेजी से काम चल रहा है घोषणा के तीन दिन के भीतर कमेटी के अध्यक्ष और सदस्य भी बन गये,कांग्रेस खिसियानी बिल्ली बन गई लोक सभा में विपक्ष के नेता अधीररंजन चौधरी ने कमेटी के गठन को लेकर सवाल उठाये और कमेटी में शामिल होने से मना कर दिया,कांग्रेस का विरोध गुलाम नबी आजाद को शामिल करने से है, कमेटी में पूर्व राष्ट्र पति से लेकर बड़े बड़े कानूविद और सरकार में गृह मंत्री अमित शाह को शामिल किया गया है,इससे अच्छी और कमेटी बन नहीं सकती थी,कांग्रेस खड़गे को सदस्य बनाना चाहती थी लेकिन कानून मंत्रालय ने सदस्यों का चयन किया है।
One Nation One election एक राष्ट्र एक चुनाव मोदी का मास्टर स्टोक,विपक्ष चारों खाने चित्त। 2024 में इन्डिया गठबंधन की रणनीति धरी की धरी रह गई। कहावत है नमाज पढ़ने गये थे और रोजे गले पड़ गए। अब समझ नहीं आ रहा है कि वन नेशन वन इलेक्शन के निर्णय का स्वागत करें कि विरोध करें।एक बात स्पष्ट है कि विपक्ष बुरी तरह फंस गया है।
गणेश दत्त।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button