श्राद्ध के दिनों में अब लोग खरीदारी से परहेज नहीं करते एक समय श्राद्धों के दिनों में बाजारों में सन्नाटा पसरा रहता धा लेकर अब बाजारों में खासी चहल पहल देखने को मिलती है ,हमने कुछ दुकानदारों से इस विषय पर बात की तो बहुत कम लोग ही अब श्राद्धों के दिनों में खरीददारी से परहेज करते हैं अधिक तर लोग सामान्य दिनों की तरह ही खरीददारी करते हैं.
शहरों में अब लोग श्राद्धों के दिनों में खरीदारी से परहेज नहीं करते हैं.एक समय लोग पित्रपक्ष में खरीदारी करने से परहेज करते थे लेकिन वह अब बीते समय की बात हो गई है.
गणेश दत्त.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button