“सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद है”,हमारी सूरत नहीं बदलनी चाहिए, दुष्यंत के मूल विचार के उल्टा विपक्ष का चेहरा,सदन में आज कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होनी थी,नीट की परीक्षा में पेपर लीक होने पर चर्चा होनी थी लेकिन कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दलों ने हंगामा खड़ा कर दिया विपक्ष को अक्सपोज होने का डर था, इसलिए जोरदार हंगामा हो गया सदन सोमवार तक स्थगित हो गया.
लोकसभा में आज भारी हंगामे के कारण सदन की कार्रवाई सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है,कवि दुष्यंत की कविता कि हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं का उल्टा कर के दिखाया कि सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद है हल निककलना मेरा काम नहीं.करके दिखाया अब सोमवार को सदन की कार्रवाई शुरू होगी विपक्ष का व्यवहार वैसा ही रहेगा या कुछ बदलेगा यह समय बतायेगा.
गणेश दत्त.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button