OPS -NPS अगले दो महिने तक झूलता रहेगा सरकारी फाइलों में,सरकार ने कर्मचारियों से पूछा कि आपको ओल्ड पैंशन चाहिए या न्यू पैंशन अगले 60 दिन में बतायें,कर्मचारी भी जोड़- घटाने में लगे कि कौन सी योजना अपनाई जाय।सरकार के सामने विकल्प देना ही होगा तब जाकर सरकार किसी निर्णय पर पहुंच सकेगी,नगर निगम चुनाव में भी ओल्ड पैंशन का मुद्दा गली गली में घूमता रहा,शिमला कर्मचारी बाहुल्य क्षेत्र है इसलिए नगर निगम चुनाव में कांग्रेस को भारी बहुमत मिला है,साथ-साथ बाहरी क्षेत्रों के वोटों का निगम चुनाव में बनाया जाना जीत का कारण बना।
OPS-N P S पर अगले दो माह में फैसला लेना होगा कर्मचारियों को।दोनों योजनाओं में से एक को चुन्न होगा,उसके बाद सरकार निर्णय लेगी।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button