हिमाचल विधान सभा सत्र का आज अंतिम दिन, अभी तक विपक्षी भारतीय जनता पार्टी ने सरकार का ध्यान कांग्रेस की 10 गारंटियों की ओर आकर्षित करते हुए सदन के बाहर ऐप्रैन बनाकर उस पर गारंटियां लिख कर प्रदर्शन किया,एक दिन टोकरियों में गोबर उठाकर 2 ₹ किलो गोबर खरीदो का नारा पूरा करने के लिए कहा,पिछले कल किसान दूधी बनकर डिब्बों में दूध उत्पाद के रेट 100₹ व 80₹ लीटर दूध खरीद करने की कांग्रेस की गारंटियों को याद कराया, केंद्रीय सहायता पर मुख्य मंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर को प्रधानमंत्री के पास सहायता के लिए साथ चलने के लिए कहते रहे,केंद्रीय सहायता के आंकड़ो पर भी तकरार होता रहा लेकिन भाजपा अध्यक्ष डाक्टर राजीव बिंदल ने एक प्रेस रिलीज के माध्यम से केंद्र द्वारा दी गई पाई-पाई का विवरण जनता के सामने रखा है.अभी तक सत्र की सबसे बड़ी उपलब्धि विधान सभा उपाध्यक्ष का व मुख्य सचेतक का चयन प्रमुख रहे हैं.
हिमाचल प्रदेश विधान सभा में सत्ता पक्ष व विपक्ष अपने अपने ऐजैन्डे में व्यस्त रहे.भाजपा विधायक दल ने एक साल बाद भी सरकार द्वारा एक भी गारंटी पूरी न कर पाने का सरकार पर आरोप लगाया लेकिन सरकार बार बार 3 गारंटियां पूरी करने की बात करती रही लेकिन तत्थ्यों को सामने नहीं ला पाई . सत्तापक्ष बार बार एक बात जरूर अलापती रही कि हमने ओल्ड पैंशन बहाल की और हमारी रिण लेने की सीमा कम कर दी है.
गणेश दत्त.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button