Breaking News–शिमला नगर निगम चुनाव के लिए सरकार ने नया रोस्टर जारी कर दिया है ,वार्ड पुराने तो रोस्टर नया,हमने पहले ही कहा था कि नयी सरकार अपनी सुविधा के अनुसार रोस्टर बनायेगी,लगभग वही हुआ जैसी आशंका थी,कुछ वार्ड वर्षों से आरक्षित चले आ रहे थे नये रोस्टर में फिर वे आरक्षित ही हैं,सरकार ने आरक्षण का आधार क्या चुना उसका कोई पता नहीं है,जब 34 वार्ड पुराने ही हैं तो नये रोस्टर का क्या मतलव है संभव है कोई जागरूक नागरिक नये रोस्टर को न्यायालय में चुनौती दे सकता है।
शिमला नगर निगम वार्ड पुराने रोस्टर नया,इसका आधार क्या है कोई पता नहीं है।संभव है नये रोस्टर को न्यायालय में चुनौती दी जा सकती है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button