हिमाचल प्रदेश कांग्रेस में टेंशन का दौर जारी,अस्थिरता के बाद लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार खोजना टेड़ी खीर, कांग्रेस पार्टी 2022 के विधान सभा की गारंटियों की मार झेल रही है भाजपा 2019 के रिकार्ड को बरकरार रखने के लिए आतुर, लोक सभा चुनाव की घोषणा 15 मार्च तक हो जाने की संभावना ,भारतीय जनता पार्टी निश्चिंत तो कांग्रेस पार्टी असमंजस मे .इस बार भी प्रदेश में मोदी लहर प्रचंड चल रही है.
लोक सभा के आम चुनाव की घोषणा 15 मार्च तक होने की संभावना है.दोनों पार्टिया चुनाव के लिए होमवर्क करने में व्यस्त है.कांग्रेस का मनोबल बहुत टूटा हुआ है खासकर राज्य सभा चुनाव में बुरी हार से प्रस्त कांग्रेस के लिए उम्मीदवार चयन में बड़ी कठिनाई आ रही है जबकि भारतीय जनता पार्टी समूथ सेलिंग की स्थिति में है.
कांग्रेस के लिए 2022 विधान सभा चुनाव के झूठे वायदे ही कांग्रेस के लिये त्रिशूल साबित हो रहे हैं.12 महने के कांग्रेस का शासन जनता के लिए भार साबित हो रहा है.कांग्रेस हाईकमान की हाल की नेताओं की रिपोर्ट से प्रदेश के कांग्रेसी नेता बहुत परेशान हैं .एक प्रकार से कांग्रेस का हौसला टूटा हुआ है.
गणेश दत्त.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button