S J V N L सतलुज जलविद्युत निगम ने अपना 36 वां स्थापना Raising day चायल पैलेस में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया,निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नंदलाल शर्मा ने संस्था का धव्ज फहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया,सतलुज जलविद्युत निगम की निदेशक परसोनल श्रीमती गीता कपूर ,डायरेक्टर विद्युत सुशील शर्मा सहित निगम के अन्य अधिकारी ,कर्मचारी इस अवसर पर उपस्थित रहे,पाइन्स आफ हार्मोनी के सदस्यों ने बैंड के धुन में कई गाने गाये और सबका मन मोह लिया।
हिमाचल की विद्युत कंपनी सतलुज जलविद्युत निगम ने अपने स्थापना का 36 वर्ष बड़े हर्षोल्लास से चायल पैलेस में मनाया ।निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नंदलाल शर्मा ने इस अवसर पर संस्था के सभी निदेशकों अधिकारी कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि हमारे सभी कर्चामरियों की कड़ी मेहनत से आज सतलुज जलविद्युत निगम मिनी रत्न कंपनी बन गई है और निरंतर विकास के नये आयाम स्थापित कर रही है।उन्होंने कहा कि गत वर्ष की शुद्ध आय 924’24 के मुकाबले इस वर्ष के अंत तक 992,974 करोड़ का लाभ अर्जित किया है।
स्थापना दिवस कंपनी के निर्माणाधीन सभी प्रोजेक्टों में मनाया गया।
पुलिस के हार्मोनी आफ पाइन्स के सदस्यों द्वारा मधुर धुन के साथ गाने गा कर सभी का मनमोहन लिया।
निदेशक कार्मिक श्रीमती गीता कपूर,निदेशक इलैक्ट्रिक सुशील शर्मा मुख्य सतर्कता अधिकारी सहित कंपनी के सभी अधिकारी कर्मचारी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button