हिमाचल के लिए उत्सुकता के पल,अनुराग ठाकुर की उन्नति पर सबकी नजर,कैबिनेट रैंक या महत्वपूर्ण विभाग का स्वतंत्र पभार मोदी 2 मंत्रिमंडल का आज विस्तार व फेरबदल।
केन्द्रीय मंत्रिमंडल में आज के फेरबदल व विस्तार पर सारे दे की निगाहें लगी हुई हैं।हिमाचल प्रदेश से अभी तक वित्त राज्य मंत्री,श्री अनुराग ठाकुर पर सारे प्रदेश की निगाहें टिकी हुई हैं,जैसे कि बताया जा रहा है कि मंत्रिमंडल में विस्तार के समय अभी तक की मंत्रिमंडल मैं ,मंत्री की कारगुजारी पर उसकी प्रमोशन व डिमोसन पर निर्भर करेगी।
यदि कारगुजारी देखी जाय तो कोविड काल में श्री अनुराग ठाकुर की सक्रियता व सरकार का पक्ष जिस प्रभावी ढ़ंग से अनुराग ठाकुर ने रखा है वह वास्तव में काबिलेतारीफ है।उम्मीद करनी चाहिए कि आज के मंत्रिमंडल विस्तार मेः उन्हें अच्छा स्थान मिलेगा।
जैसा कि सूचनायें आ रही हैं कि नये विस्तार में युवाओं,महिलाओ तथा अनुसूचित जाति जन जाति को अच्छा प्रतिनिधित्व मिलेगा।
गणेश दत्त।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button