HRTC कन्फ्यूज कयों है आये दिन जगहंसाई हो रही है;कभी लैपटॉप को लेकर तो कभी शादी की एल्बम के टिकट काटने के विषय पर ट्रांसपोर्ट विभाग रोज ही चर्चा में आ रहा है नीनिनिर्धारक रोज माफी मांग रहे हैं सरकार ने हिमाचल की बसों में सामान ले जाने को लेकर एक पॉलिसी बनाई है इस में किसी को आपत्ति नहीं है,जहाज में जाते समय भी सामान की वजन की सीमा तय होती है उसक के आधार पर टिकट बनता है यदि सामान अधिक हो तो उसका टिकट कटता है।प्रदेश सरकार को इस बारे में स्पष्ट प पारदर्शी नीति बनाकर जनता के सामने लानी चाहिए अन्यथा जनता कन्डक्टर बीच उलझकर रह जायेगी।
हिमाचल परिवहन निगम इन दिनों बसों में सामान ले जाने के मामले में विवादों में आ गई है,कभी लैपटॉप तो कभी शादी के ऐलबम तो कभी ढाई किलो का टिकट काटने के मामले में विभाग की जगहंसाई हो रही है।
परिवहन निगम को एक स्पष्ठ नीति के साथ आना चाहिए और यह पता लगना चाहिए कि किस चीज का टिकट लगेगा और सवारी के साथ सामान ले जाने के वजन की सीमा क्या होगी।अन्यथा ट्रान्सपोर्ट की बसों में सामान ढोने की पॉलिसी मजाक का कारण बन जायेगी।
गणेश दत्त।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button