हिमाचल उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी ने ,हिमाचल के लिए छांट कर दिए स्टार प्रचारक दिये हैं, सिद्धू पर पाकिस्तान से प्रेम का आरोप, कन्हैया कुमार टुकड़े टुकड़े गैंग का सरगना,मुख्य मंत्री पंजाब चन्नी पर महिलाओं से अनैतिक व्यवहार करने का आरोप, भाजपा को भीतरघात से बचने की जरूरत 13 अक्टूबरके बाद स्थिति साफ होगी।,
हिमाचल प्रदेश के उपचुनाव में सत्तारूढ भारतीय जनता पार्टी और विपक्षी कांग्रेस को भीतरघात से बहुत बड़ा खतरा नजर आ रहा है।
मुख्य मंत्री जयराम ठाकुर व केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री अनुराग ठाकुर के समझाने बुझाने के बाद फतेहपुर से कृपाल परमार व अर्की विधान सभा से पूर्व विधायक गोबिंराम शर्मा ने नामांकन तो नहीं भरा लेकिन अंदर से आग तो जली हुई है।
जुब्बल कोटखाई विधान सभा से पूर्व मंत्री नरेंद्र बरागटा के पुत्र चेतन बरागटा ने दल बल के साथ अपना नामांकन पत्र भरा है,उसके समर्थकों की भीड़ ने भाजपा के लिए चिंता तो जरूर पैदा कर दी है,लेकिन जिस प्रकार चेतन बरागटा ने मीडिया में बयान दिया है कि वह सदा भारतीय जनता पार्टी के साथ रहेगा,उससे एक बात तो ध्यान में आयी है कि यदि मुख्य मंत्री या पार्टी अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा सीधे बात करेंगे तो सायद बात बन जाय,उसका टिकट परिवारवाद के नाम पर कटा है ऐसा बताया जा रहा है,यदि परिवारवाद आजीवन रहेगा तो शायद वह खड़ा रहेगा ,यदि परिवारवाद केवल इस चुनाव के लिए है,तो शायद वह मान जाय ।
आने वाले दिनों में चुनाव प्रचार अभियान जोर शोर से होगा,कांग्रेस के स्टार प्रचारकों के नामों को देखा जाए तो उनसे भारतीय जनता पार्टी को फायदा हो सकता है,पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर पाकिस्तान प्रेम का सीधा आरोप लगा है वह आरोप भी कांग्रेस के मुख्य मंत्री ने ही लगाया है।कन्हैया कुमार जो वामपंथी विचार धारा से ओतप्रोत है जिसने सरे आम नारे लगाए थे कि भारत तेरे टुकड़े होंगे ईशा अल्लाह ईशा अल्लाह, पंजाब के मुख्य मंत्री चन्नी को महिला उत्पीड़न व अनैतिक, व धर्मपरिवर्तन कर ईसाई बनने का आरोप भी है, जिससे उनकी छवि बहुरूपिया की तरह बन गई है।
आने वाले समय में धुआंधार प्रचार होगा,कांग्रेस किन मुद्दे पर अपने कैम्पेन को केन्द्रित करती है यह समय बतायेगा लेकिन उसकी मनसा साफ है कि वह महंगाई को और प्रधानमंत्री जी व मुख्य मंत्री जी पर हमला बोलेगी इसलिए भाजपा को भी आक्रमक प्रचार में उतरना पड़ेगा।
गणेश दत्त।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button