आपदा के समय राजनैतिक नियुक्तियों पर जोर देना उचित नहीं,इस समय एक एक पैसे की बचत समय की आवश्यकता है,मुख्य मंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपनी एफ डी तोड़कर 51 लाख की राशि आपदा राहत में देना समाज के लिये एक प्रेरणा,अपने करोड़पति साथियों को भी एक संदेश कि तुम भी धनगठरी का मुंह खोलो और राहत में आगे बढ़ो, कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह का राजनैतिक नियुक्तियों पर जोर देना अभी ठीक नहीं स्थिति सामान्य होने के बाद नियुक्तियां करने पर कोई हर्ज नहीं, विभिन्न संस्थाओं मंदिर ट्रस्टों उद्योग पतियों और समाज सेवियों ने लगभग 175 करोड़ की राशि अभी तक आपदा राहत में दी है उसका सही उपयोग हो समाज की ऐसी अपेक्षा है।
आपदा के समय कांग्रेस संगठन व सरकार में राजनैतिक नियुक्तियों को लेकर खासा द्वन्द चल रहा है,कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा सिंह चाहती हैं कि बरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सरकार में स्थान मिले लेकिन समय अभी इजाजत नहीं देता जब राहत कार्यों के लिए पूरा समाज अपनी कमाई में से कुछ अंश राहत कार्यों के लिए दे रहा है और उसे राजनैतिक नियुक्ति पर लुटाना उचित नहीं होगा।
वक्त की आवश्यकतानुसार मुख्य मंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी अपनी निजी बचत से 51 लाख रुपए की राशि आपदा कोष में दी है जिसकी सर्वत्र प्रशंशा हो रही है तो अभी राजनैतिक नियुक्तियां कदापि उचित नहीं हैं।
गणेश दत्त।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button