हिमाचल कैबिनेट के निर्णय—-हिमाचल विधान सभा का शीतकालीन सत्र 18-23 दिसंबर तक तपोवन धर्मशाला में होगा,जलशक्ति विभाग में 4500 पैरा बर्कर रखे जायेंगे, सतलुज जलविद्युत निगम से जंगी थोपन पुवारी परियोजना को वापस लेने का निर्णय लिया गया है ,उसका कारण समय पर काम काम शुरू न करना बताया गया है.मुख्य मंत्री की घोषणा के तहत आपदा प्रभावित परिवार जो अभी किराये के मकान में रह रहे हैं उन्है शहरी क्षेत्रों में 10 हजार प्रतिमास ओर ग़मीण क्षेत्रों में 5000 रूपये प्रतिमास जारी करने का निर्णय लिया गया है.मुख्य मंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में अन्य विभागों में भी कई पद भरने की स्वीकृति प्रदान की है.
मुख्य मंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आयोजित हिमाचल की कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं.
हिमाचल विधान सभा का शीतकालीन सत्र 19-23 दिसंबर तक तपोवन धर्मशाला में आयोजित किया जायेगा.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button